मेहनत


मेहनत से कभी रोना नही,
मेहनत से हाथ कभी धोना नही ,
8 घंटे से ज्यदा सोना नही ,
मेहनत से कभी रोना नही ।

कभी घबरा कर हटना नही ,
कभी हड़बड़ा कर गिरना नही ,
कभी गिरकर हौसला खोना नही ,
मेहनत से कभी रोना नही ।

मुसीबत में कभी घबराना नही,
मुसीबत में कभी भागना नही ,
मारने का दम रखना ,
हराने का हौसला ,
रुलाने की चाह रखना ,
मेहनत से कभी रोना नही ।
 
                
                      -By Vedika

Comments

Post a Comment

Followers