मेरे बाल बना दो नाई
बजनी है मेरी शहनाई।।
जो कुछ है उसको फहरा दो
उस पर ऐसे रंग चढ़ा दो
छुप जाये सर की चिकनाई
बजनी है मेरी शहनाई।।
बड़ी समस्या बनी सगाई
पोल बचा लो मेरा भाई
तू चाहे तो लाज बचा ले
इस गंजे का ब्याह करा दे
तू कलयुग का पंडित भाई
बजनी है मेरी शहनाई।।
जाड़े की तो बड़ी कृपा थी
जब टोपी ने लाज बचा ली
तब कन्या ने सर ना देखा
पक्की हो गयी मेरी सगाई।।
अब बस तू है एक सहारा
बालो के धोखे का मारा
जादू अपना कोई चला दे
इस गंजे को पास करा दे।।
मेरे बाल बना दो नाई
बजवा दो मेरी शहनाई।।
-By Satya
मस्त मस्त मस्त मज़ा आ गया
ReplyDeleteNice sir.
ReplyDelete