नकली जंग जिताते है,
पर जब असली बारी आये
कुछ को छोड़ सभी छुप जाते है।
मुर्ख हमारी जनता इनपे
अपना सर्वस्व लुटाते है,
जब थोड़ी सी मदद मांग ली
ये पर्दे में छुप जाते है।
ये TV के बादशाह है
सड़कों पर मत बात करो,
पहले इनको पैसे दो
फिर इनसे दो-दो हाथ करो।
छोटी छोटी बातों का
ये हमसे पैसे लेते है,
जब हो देश जरूरत में तो
छुपकर बिल में सोते है।
सब ये दिल पे बात न लेना
कुछ तो उसमें अच्छे है,
धन तो कुछ ने बहुत कमाया
पर ये मानव कच्चे है।
-Satya
Nice sir.
ReplyDelete